नई दिल्ली:- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 15 अगस्त को राज्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है. आशंका है कि इस आदेश के बाद एक बार फिर दिल्ली सरकार और LG के बीच नए तरीके से टकराव शुरू हो सकता है. LG के सचिव आशीष कुंद्रा ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में कहा, “उपराज्यपाल ने छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जीएनसीटीडी के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है. इसके उपरांत आवश्यक व्यवस्था की जाए.
इससे पहले आज सुबह दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शिक्षा मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए विभागीय मंत्री गोपाल राय के निर्देश को लागू करने से इनकार कर दिया था. बता दें, मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से LG को एक लेटर लिखा था, जिसमें आतिशी को झंडा फहराने के लिए कहा गया था. लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस लेटर को विशेषाधिकार का दुरुपयोग बताते हुए नहीं भेजा था.
