रायपुर:- आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है इटालिया पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इसके बाद इटालिया का एक और वीडियो सामने आया । इसमें वह महिलाओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे वीडियो का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था । आज जब इटालिया पूछताछ के लिए हाजिर हुए तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया हिरासत में जाने से पहले इटालिया ने ट्वीट कर महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा खुद को धमकाने की बात कही और पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की आशंका भी जताई थी । गोपाल इटालिया की हिरासत के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है । अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है ।
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने का एक वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो में आप नेता गोपाल इटालिया पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बता रहे थे । इसके साथ ही इटालिया ने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था । गोपाल ने कहा है कि इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की कोई नौटंकी की है ? वीडियो वायरल होने के बाद गोपाल बीजेपी के निशाने पर आ गए थे । भाजपा ने इसे पूरे गुजरात का अपमान बताया था । इसके कुछ समय बाद ही गोपाल इटालिया का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ था , जिसमें वो महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे थे । इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने इटालिया को समन जारी कर दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया था ।