नई दिल्ली:– दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भोपाल में एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट से नेविगेशन नहीं मिलने पर भोपाल डाइवर्ट करने की सूचना है। इंडिगो की फ्लाइट भोपाल में लैंड कराई गई है। सूत्रों के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स अभी लैंड नहीं कर पा रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से नेविगेशन नहीं मिल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरणों पर बिजली गिरने से उपकरण खराब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 5 फ्लाइट डायवर्ट करवाई गई हैं। जिसमें से हैदराबाद—रायपुर को भुवनेश्वर, कलकत्ता—रायपुर को भुवनेश्वर, दिल्ली—रायपुर को भोपाल, मुंबई—रायपुर को नागपुर और पुणे—रायपुर फिलहाल समाचार लिखे जाने तक में हवा में ही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कल तक यही स्थिति रहेगी।