अरमान रज़ा
जारी वरीयता सूची में पर्याप्त विसंगति
अम्बिकापुर : सरगुजा जिले में सहायक शिक्षकों का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नति प्रक्रिया जारी है। पदोन्नति पश्चात पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की मांग शिक्षकों ने की है। इसी क्रम में

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला सरगुजा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे जी से मिला और पदस्थापना में पारदर्शिता हेतु काउंसलिंग कराने की मांग की साथ ही वर्तमान में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हेतु जारी अंतिम सूची में विसंगतियों की ओर जिला शिक्षा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसमें टी संवर्ग के शिक्षकों को ई संवर्ग में दिखाया जाना एवं स्थानांतरण से से अन्य विकासखंड में आए शिक्षकों का वरिष्ठता सूची में नाम गलत स्थान पर अंकित होना सहित संगठन द्वारा मांग किया गया की सेवा पुस्तिका के परीक्षण उपरांत पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से कराई जाए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त कराया की त्रुटियों को सुधार कर शीघ्र ही पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा , विकासखंड अंबिकापुर अध्यक्ष अमित सोनी जिला संगठन पदाधिकारी राकेश दुबे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।