मध्य प्रदेश:- भले ही कैबिनेट मंत्रियों की शपथ हो गई हो, लेकिन अभी तक उनके विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. सीएम डाॅ. मोहन यादव के सामने दिग्गजों को विभाग देने में बड़ी दिक्कत आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले 1-2 दिनों में मध्य प्रदेश में विभागों का बंटवारा किया जा सकता है. इस बीच मध्य प्रदेश बीते 2 दिनों में हादसों से दहल गया. गुना, धार और खंडवा में आग का कहर देखने को मिला है.
सीएम ने पटवारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, मालिकाना हक आदि का निराकरण करने के लिए मैदानी अमले की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। कार्ययोजना बनाकर राजस्व प्रकरणों को हल किया जाएं.
