
रायपुर। कवर्धा कांड के बाद अब राजधानी रायपुर में भी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। सोमवार की शाम टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। यहां बजरंग दल ने दोपहर में बड़ी रैली निकालकर नारेबाजी की, यहां तक कि थाने के सामने से भी रैली निकालकर नारेबाजी की गई। बजरंग दल के लोग उनके सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया था, यहां सांप्रदायिक नारेबाजी के बाद माहौल गरमा गया था। उधर इस विवाद में अब भाजपा के कई बड़े नेता भी कूद गए हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कांग्रेस काल में भगवा ध्वज का लगातार अपमान होने की बात लिखी। वहीं संजय श्रीवास्तव ने इन हालातों को लेकर बयान जारी किया है।
