
कोरबा टीवी36 हिन्दुस्तान :- एकल अभियान अंचल कोरबा के अंतर्गत संच केन्द्र-देवपहरी के एकल परिवार के द्वारा 8 दिसंबर को भारतीय सेना CDS प्रमुख जनरल विपिन रावत जी एवं उनकी धर्म पत्नी और अन्य जवानों को हेलिकाप्टर दुर्घटना मे निधन होने वालो के नाम दीप जलाकर मां भारती के चरणो मे पुष्प अर्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, CDS प्रमुख विपिन रावत जी का निधन एक राष्ट्रीय क्षति है।भारतीय सेना का शौर्य विपिन रावत ,धर्म पत्नी एवं उनके साथियो को परम पिता परमेशवर अपने चरणो मे स्थान देकर दिवंगत आत्माओ को शांति प्रदान करे एवं इस दुखद घडी मे उनके परिवार वालो को दुख सहने का शक्ति प्रदान करें। उनका बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, हमेशा हमारे हृदय मे रहेंगे इस अवसर पर एकल अभियान देवपहरी के संच प्रमुख चंद्रा कुमार राठिया, डिडासराई आचार्या माधुरी राठिया, डिडापाठ मितानिन चमरीनबाई,कु वैभव जी, कु उजाला उपस्थित थे।
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत टीवी 36 हिन्दुस्तान