धमतरी:- धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने कुल आय 563 करोड़ 74 लाख 22 हजार रुपये का बजट पेश किया. कुल व्यय 563 करोड़ 21 लाख 93 हजार रुपये है. बजट लाभ 52 लाख 30 हजार रुपये है. महापौर बनने के बाद रामू रोहरा के कार्यकाल का यह पहला बजट है.
बजट में क्या है खास ?: धमतरी नगर निगम के बजट से आम लोगों को खासी उम्मीदें हैं. इस बजट में कई तरह के प्रावधान और ऐलान किए गए हैं. जानिए धमतरी के बजट की बड़ी और खास बातें
धमतरी में हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण जल्द
धमतरी के बजट में तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रावधान
धमतरी में ट्रांसपोर्ट नगर का ऐलान
जिले में औद्यौगिक विकास को बढ़ा देवा
धमतरी में बनेगा सिटी मॉल
सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट कार्य के लिए 30 करोड़ 31 लाख रुपये का प्रावधान
जलावर्धन योजना के लिए 34 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये
अधोसंरचना मद के लिए 25 करोड़ रुपये
महापौर,पार्षद, एल्डरमेन निधि अनुदान 4 करोड़ 59 लाख रुपये का प्रावधान
हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ के बजट का प्रावधान
सिटी मॉल निर्माण के लिए 31 करोड़ का प्रावधान
ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण 29 करोड़ का प्रावधान
आद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
एकीकृत ड्रेनेज सिस्टम निर्माण 15 करोड़
सिहावा चौक से कोलियारी नहर नाका तक, रत्ना बांधा से कॉलेज मोड़ तक और अम्बेडकर वार्ड से गंगरेल तक सड़क निर्माण 45 करोड़ का प्रावधान..
तालाब सौंदर्यीकरण 4 करोड़
गोकुलनगर विकास कार्य के लिए 6 करोड़
नालंदा परिसर 5 करोड़ का प्रावधान
गोलबाजार पुनर्निर्माण 26 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
सिटी बस सेवा पुनः संचालित करने 5 करोड़ 50 लाख
पेयजल पाईपलाइन विस्तार 8 करोड़
शहर में चौपाटी 2 करोड़ का प्रावधान
ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन 1 करोड़ 10 लाख का प्रावधान
बजट से पहले सामान्य सभा की बैठक में हुआ हंगामा: धमतरी नगर निगम के बजट से पहले सामान्य सभा का आयोजन किया गया. इस सामान्य सभा में विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने सत्ता पक्ष के खिलाफ हंगामा किया. नगर पालिका की नई टीम के गठन के करीब 3 महीने के अरसे के बाद सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी. कांग्रेसी पार्षदों ने नहर नाका के पास आदिवासी परिवार पर बुलडोजर चलवाने का आरोप धमतरी नगर निगम पर लगाया. कांग्रेसी पार्षदों ने 19 प्लेसमेंट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आरोप भी महापौर पर लगाया. हंगामे के दौरान बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों में जबरदस्त धक्का मुक्की देखने को मिली.