तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर तानसेन चौक आईटीआई में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए दीपेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया मांगे पूरी नही हुई तो आगे और लंम्बी दिया संकेत।
मुख्य मुद्दे
1 जिले के दूषित वातावरण के कारण आम जनजीवन को सांस लेना मुश्किल हो रहा है इसका एक मुख्य कारण राखड़ का परिवहन ट्रकों से किया जाना है,उसे बलकर कैप्सूल से परिवहन किया जाए।
2 जिले में सामान्य आवागमन हेतु तत्काल सिटी बस चालू किया जाए।
3 रिंग रोड डेंगू नाला पुल,चेक पोस्ट ढेगु नाला,परसाभाटा पुल काफी जर्जर हो गया है उसके जगह पर तत्काल दूसरे पुल का निर्माण किया जाए,या मरम्मत सुनिश्चित किया जाए।
4 सभी सवारी ट्रेनो को समय से गेवरा तक परिचालन किया जाए।
5 कोरबा नगर निगम भदरापारा,बल्गी एवं सभी वादों की सड़क काफी खराब है जल्द मरम्मत किए जाएं ।
6 इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में समय पर डॉक्टर बैठना सुनिश्चित किया जाए एवं सभी जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराया जाए
7 परसाभाटा बजरंग चौक से रिस्दा चौक तक ड्यूटी आते जाते समय नो एंट्री लगाया जाए। यह आवश्यक है जिसे तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
8 वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर मे स्ट्रीट लाइट बंद चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया जिसकी वजह से बिजली की काफी छती हो रही है खराब लाइट को सुधार किया जाए।
9 सफाई कर्मी,कचरा उठानव श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित किया जाए उन्हें सामाजिक सुरक्षा पीएफईएसआई.के दायरे में लाया जाए।
10 लंबे समय से निवासरत परिवारों को पट्टा दिया जाए।
11 कोरबा क्षेत्र में सरेआम लोग नशाखोरी कर रहे हैं प्रतिदिन हत्या बलात्कार हो रहा है कानून व्यवस्था मजबूत किया जाए।
12 पूरे राज्य में शिक्षा चिकित्सा सबके लिए समान किया जाए।
13 छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी लागू करें।
इस धरना में उपस्थित दीपेश मिश्रा,एम एल रजक,पवन कुमार वर्मा,एस के सिंह,सुनील सिंह,श्याम बिहारी बनाफर,के पी डनसेना,राकेश शर्मा,ताराचंद कश्यप,धर्मेंद्र तिवारी,कमर बॉस,मुकेश यादव,एस के प्रसाद,एन के दास,कामरेड अनूप सिंह ,संतोषी बरेठ,ताराचंद,मनीष बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान,अन्य सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे
