छतरपुर:- इन दिनों छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। इधर बागेश्वर धाम पर शादी की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रहीं है। जिसके बाद सभी के मन में ये जानने की जिज्ञासा है कि आखिर किसके सिर शहरा सजने वाला है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी बागेश्वर धाम पर सामूहिक विवाह होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी 18 फरवरी को 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने जा रहे हैं।
ये कोई आम विवाह नहीं है, बल्कि लाखों-करोड़ों रुपये की लागत से बड़े स्तर पर कराया जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि सभी बेटियों के लिए उन्होंने LED TV, फ्रिज, बर्तन, गैस-चूल्हा आदि तैयार रखे हैं और उनकी इच्छा है कि सभी को एक-एक मोटरसाइकिल भी दें। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है।
इतना ही नहीं, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह इच्छा भी जताई है कि वह एक बार 1100 बेटियों की शादी एक साथ बागेश्वर धाम से कराएं।बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बहुत पुण्य का काम करने जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि विवाह में आने वाले खर्च के भार का इंतजाम आखिर कैसे किया जा रहा है?
टीवी से लेकर फ्रिज तक और बेड से लेकर अलमारी तक खरीदने का पैसा किसके खाते से और कहां से आता है? क्योंकि जाहिर है कि शानदार उपहारों के साथ बेटियों की विदाई की व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए करोड़ों का खर्च आता हैं।इसका जवाब देते हुए बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से बताया गया कि वहां कोई दान-पेटी नहीं है, इसलिए चढ़ावा नहीं आता। हालांकि, कोई व्यास पीठ पर चढ़ा जाए, तो वो अगल बात है।