नई दिल्ली:- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान असग़र अफ़ग़ान ने साल 2018 का एक क़िस्सा साझा किया है.
असग़र अफ़ग़ान ने बताया कि 2018 के एशिया कप के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी.इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक मज़ेदार मगर गंभीर प्रतिक्रिया दी थी.
अफ़ग़ान ने कहा, मैच टाई होने के बाद मेरी धोनी से काफ़ी देर तक बात हुई. वह कमाल के कप्तान हैं और भारतीय क्रिकेट को ईश्वर का एक तोहफ़ा हैं. वह कमाल के इंसान हैं. हमने मोहम्मद शहज़ाद को लेकर काफ़ी बात की. मैंने धोनी भाई को बताया कि शहज़ाद आपका बहुत बड़ा फ़ैन है. धोनी ने कहा कि शहज़ाद की तोंद काफ़ी ज़्यादा है और अगर वह 20 किलो वज़न कम करे तो उन्हें आईपीएल के लिए चुन लूंगा.
असग़र अफ़ग़ान ने कहा, लेकिन जब शहज़ाद इस सीरीज़ के बाद अफ़ग़ानिस्तान लौटे तो उनका वज़न पांच किलो और बढ़ गया.
