रायगढ़:– महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है, जिसके बाद ये माना जाा रहा है कि आगामी दिनों में महंगाई से राहत मिल सकती है। जनता को उम्मीद है कि दैनिक उपभोग की चीजों से लेकर जरूरी सामान की कीमतों में कमी आ सकती है। बता दें कि ईंधन के नए आज से ही लागू कर दिए गए हैं।
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाई स्पीड डीजल के दाम में 3 रुपए तक की कटौती की है। जबकि पेट्रोल के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं, शहबाह शरीफ सरकार ने सुपीरियर केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में क्रमशः 1.46 रुपए प्रति लीटर और 2.40 रुपए की कमी की है।
हाई स्पीड डीजल के रेट में कमी किए जाने के बाद अब दाम 269.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल के दाम अगस्त के अनुसार ही 264.61 रुपए ही रहेगी। सुपीरियर केरोसिन तेल भी 1.46 रुपए सस्ता होने के बाद 176.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि हल्के डीजल तेल के ग्राहकों को अब मात्र 159.76 रुपए देने होंगे।
पेट्रोल” और “डीजल” के नए रेट कब से लागू होंगे?
वित्त प्रभाग के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के नए रेट 1 सितंबर की आधी रात से अगले पखवाड़े के लिए लागू हो गए हैं।
डीजल की “कीमत” में कितनी कमी हुई है?
हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है।
क्या “पेट्रोल” के दाम भी कम हुए हैं?
नहीं, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बार “मूल्य” में संशोधन का क्या कारण है?
मूल्य संशोधन ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिट और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।
क्या “केरोसिन” और अन्य तेलों के दाम भी कम हुए हैं?
हाँ, सुपीरियर केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में भी क्रमशः 1.46 रुपये और 2.40 रुपये की कमी की गई है।