भोपाल, 13 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के शहडोल जिले के बुढ़ार में एक मंदिर को प्रशासन द्वारा कथित तौर पर क्षति पहुंचाने के मामले में प्रशासन को निशाने पर लिया है।
श्री सिंह ने इस संबंध ट्वीट के जरिए एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक मंदिर को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट में लिखा है, ‘मप्र के शहडोल जिले के बुढ़ार में वर्षों पुराना राधाकृष्ण जी का मंदिर प्रशासन ने गिरा दिया। मंदिर सरकारी जमीन पर था तो तोड़ने के बजाए अधिग्रहीत क्यों नहीं किया गया? और यदि पट्टे की जमीन पर था तो इस भूमि का निराकरण न्यायालय से हो सकता था! कहां हैं हिंदू संगठन?’