
नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में इन दिनों चपरासी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यदि आप बारहवीं उत्तीर्ण हैं तो इस पद पर आप आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती हरियाणा राज्य में पानीपत मण्डल कार्यालय द्वारा सोनीपत और पानीपत जिलों में स्थित शाखाओं के लिए है। इस भर्ती अभियान के तहत चपरासी पदों के लिए कुल 22 पद भरे जाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक चपरासी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की घोषणा की गयी है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित जिले का मूल-निवासी होना चाहिए, जिसके लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन में स्थायी निवास प्रमाण-पत्र या रोजगार कार्यालय में पंजीकरण प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न करनी होगी।
वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। इस मेरिट लिस्ट को तैयार करने में 10वीं के अंकों को 40 फीसदी वेटेज और 12वीं के अंकों को 60 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। पीएनबी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद रुपये 14500 का आरंभिक मूल वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदनपीएनबी चपरासी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। उम्मीदवारों को पानीपत मण्डल कार्यालय या कुरूक्षेत्र कार्यालय से सम्बन्धित जिले के लिए आवेदन प्रत्र प्राप्त करने होंगे। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ पीएनबी के उन्हीं मण्डल कार्यालयों में निर्धारित आखिरी तारीख तक जमा कराना होगा। पानीपत मण्डल के लिए आखिरी तारीख 5 मार्च 2022 है, जबकि कुरूक्षेत्र मण्डल के लिए अंतिम तिथि आज यानि 28 फरवरी 2022 को है।
