कोरबा/सत्येन्द्र कुमार साहू जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय कोरबा के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण,श्रम न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण,एन.आई.एक्ट 138 लिखत पराक्राम्य अधिनियम के अंतर्गत, बैंक रिकवरी के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु कहा गया ।
उक्त अवसर पर विक्रम प्रताप चन्द्रा विशेष न्यायाधीश/ए.डी.जे. कोरबा, मुख्य न्यायिक मजि. सीमा प्रताप चन्द्रा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के साथ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा, उत्तरा राठौर,कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, सहसचिव,के.बी. शांडिल्य, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य हरिशंकर श्रीवास, कमलेश कुमार श्रीवास, रवि कुमार भगत,अमित कुमार साहू, कु. सावित्री धांधी, क्रांति कुमार श्रीवास,एवं लीना साहू उपस्थित रहे।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलें को निराकरण किये जाने के भरसक प्रयास करने का आवश्वासन दिया गया।
