
रिपोटर: सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग मुंगेली द्वारा जिला स्तरीय उन्नत पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला का आयोजन पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत हथनी कला में आयोजित हुआ। इस पशु मेला में विभिन्न किस्म के पशुओं का प्रदर्शनी लगाया गया था, जिसमे भैस, गाय, जर्सी गाय, भेड़ बकरी, बटेर, खरगोश, कड़कनाथ मुर्गा,नये नस्ल के डॉग, आदि का प्रदर्शन किया गया। पशु मेला में प्रतियोगिता रखा गया था।

प्रतियोगिता में जिसका पशु सुंदर स्वस्थ, और उन्नत किस्म का था उसे प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी ,तृतीय श्रेणी में बांटा गया था । इन प्रतिभागियों को विधायक मोहले द्वारा ईनाम के रूप प्रशस्ति पत्र उपहार दिया गया। इस मेला में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न महिला स्वलंबन के लिए जैसे गोबर खाद, सीताफल आइसक्रीम उत्पादन, टशर धागा, मशरूम उत्पादन आदि का स्टाल प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उन्नत किस्मों के पशु,पक्षी पालन के बारे में जानकारी देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

