आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने पर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन रोकने के निर्देश
विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
बलरामपुर 24 फरवरी 2022/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर. प्रधान ने आज बाल विकास परियोजना राजपुर परिक्षेत्र के सेक्टर कोदौरा के कुल 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र परसवार खुर्द, भेण्डरी खास, भेण्डरी कोड़ाकूपारा, पकराड़ी कोड़ाकू पारा, गरोड़ापारा, पकराड़ी खास, कोदौरा खास, कोदौरा नवापारा, कोदौरा झाकापारा, सेमराकठरा, कोदौरा बैगा पारा एवं सेमराकठरा खास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 05 आंगनबाड़ी केन्द्र परसवार खुर्द, भेण्डरी खास, भेण्डरी कोडाकूपारा, पकराड़ी कोड़ाकूपारा, एवं कोदौरा झाकापारा के आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति संतोषप्रद नहीं होने पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने, मीनू अनुसार गरम भोजन बनाने एवं अन्य विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी राजपुर, सेक्टर कोदौरा में पदस्थ पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पा कुशवाहा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समक्ष सुनवाई का अंतिम अवसर दिये जाने तथा आगामी माह मार्च 2022 का वेतन रोकने की कार्यवाही