खरगोन:- वैलेंटाइन वीक में अगर आप भी अपने पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के महू-मंडलेश्वर स्टेट हाईवे से गलती से भी न गुजरें. अन्यथा गोली लग सकती है.
दरअसल, फरवरी महीने में इस हाईवे पर आर्मी द्वारा फील्ड फायरिंग प्रैक्टिस की जानी है. इस दौरान मिलिट्री गोलीबारी करेगी. इस बीच अगर आप हाईवे से गुजरते हैं तो गोली लग सकती है. लोग सावधान रहें इसलिए आर्मी की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है.
निमाड़-मालवा को जोड़ता है हाईवे
बता दें कि हाईवे निमाड़-मालवा को जोड़ता है. करीब 8 Km का खड़ा घाट सेक्शन होने से भारी वाहनों की आवाजाही कम रहती है. साथ ही, खरगोन के मंडलेश्वर से इंदौर की दूरी लगभग 22 km कम हो जाती है. इसकी वजह से मंडलेश्वर से इंदौर या इंदौर से मंडलेश्वर आने-जाने के लिए लोग इसी रास्ते का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
आर्मी ने किया अलर्ट
दी इन्फेंट्री स्कूल महू ने मुनादी के लिए अलर्ट जारी किया है. तहसीलदार द्वारा जारी पत्र क्रमांक 4887/2024 के अनुसार, फरवरी महीने में 6 दिन फायरिंग होना बताया गया है. जिसके लिए छोटी जाम फील्ड फायरिंग रेंज सहित रास्ते में आने वाले गांवों में मुनादी के लिए पंचायतों को आदेश दिए गए हैं.
इन तारीखों में होगी फायरिंग
बता दें कि पत्र के मुताबिक मिलिट्री द्वारा 15, 16 एवं 17 फरवरी तक गोलीबारी होगी. इसके बाद 27, 28 एवं 29 फरवरी को पुनः गोलीबारी की जाएगी. इस बीच किसी को भी इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं है. हाईवे पूरी तरह बंद रहेगा.
ये गांव होंगे प्रभावित
फायरिंग के दौरान जाम गेट से भुदानी गांव तक किसी भी व्यक्ति या पशुओं को साथ लिए चरवाहों को प्रवेश न करने की चेतावनी दी गई है. इस दिन भूलकर भी जाम रोड से सफर न करें. फायरिंग के दौरान चूक होने पर आप गोली का शिकार हो सकते हैं.
