नई दिल्ली:- मानसून आने वाला है. मानसून में सांप भी काफी दिखने लगते हैं. ऐसे में भोजन और सूखी जमीन की तलाश में सांप अक्सर लोगों के घर में आ जाते हैं. बरसात के मौसम में ही सर्पदंश के मामले भी बढ़ते हैं. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कुछ पेड़ों की मदद से सांपों को घरों में घुसने से रोका जा सकता है.
इस संबंध में हजारीबाग के सर्प मित्र देव सिंह बताते हैं कि मानसून में घर में सांप आना बेहद आम बात है. लेकिन, आसपास में ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें अपने घर पर लगाकर जहां एक ओर सुंदरता को बढ़ावा दे सकते हैं, वहीं इसकी गंध से सांप भी दूर भागते हैं.
सर्प मित्र बताते हैं कि कुछ सांप सर्पगंधा के पेड़ से दूरी बनाते हैं, इसलिए घर के अगल बगल में बचाव के लिए सर्पगंधा का पौधा लगा सकते हैं. लेकिन, इससे सभी सांप नहीं भागते हैं. इसके अलावा नागदौन, स्नेक प्लांट, गेंदे का फूल, लेमन ग्रास की गंध भी किसी-किसी सांपों पर काम करती है.
उन्होंने आगे बताया कि सांप पर पुदीना और तुलसी के पत्ते की सुगंध भी कारगर मानी जाती है. लेकिन, ये सभी सांप पर कारगर नहीं है. कई लोग धुंए की मदद से सांप को दूर करने का प्रयास करते हैं. लेकिन, ये हमारे साथ सांप के स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है.
आगे बताया कि साफ-सफाई ही सांपों को घर से दूर रखने के लिए सबसे कारगर उपाय है, इसलिए घर के अगल-बगल कूड़ा को न जमा होने दे. साथ ही लकड़ी, टूटी ईंट के ढेर को न जमा करें, अंधेरा न रखें. के मौसम में सांप ठंडक और भोजन की तलाश में इन जगहों पर निवास करते हैं।
