नई दिल्ली:- हालांकि इसका मतलब शायद ही कोई जानता हो. अब आप सोच रहे होंगे कि औरत का मतलब तो कोई महिला होती है, लेकिन बता दें कि यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं.
इसका मतलब जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएं और दौबारा बोलने से पहले दस बार सोचें. ऐसे में चलिए आज हम इस शब्द का मतलब जानते हैं.
दरअसल औरत शब्द हिंदी में फारसी, अरबी से आया है, जिसका मतलब होता है किसी महिला का गुप्तांग.
इस नजरिये से देखा जाए तो अरबी में स्त्री की पहचान सिर्फ उसका गुप्तांग होता है. उसके अतिरिक्त उनका कोई वजूद नहीं है.
यही वजह है कि समय-समय पर इस शब्द को लेकर विरोध होता आया है, भारत में हिंदी भाषा में इसके उपयोग को लेकर कई लोगों में नाराजगी रहती है.
