नई दिल्ली। दांतों की सफाई करने के अलावा टूथपेस्ट कई कामों में आपकी मदद कर सकता है। जले-कटे पर लगाने से आराम मिलने के साथ-साथ यह कुछ जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी काफी कारगर माना जाता है। प्रेस पर लगे कपड़े के दाग से लेकर गाड़ी के हेडलाइट की सफाई तक में टूथपेस्ट के यूज किया जाता है। पर क्या आपको पता है कि मोबाइल की स्क्रीन पर टूथपेस्ट अप्लाई करने से क्या होता है? अगर नहीं, तो टेंशन मत लीजिए हम आपको बताएंगे इससे होने वाले फायदे के बारे में।
फोन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होगा?
दरअसल, फोन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल मोबाइल की स्क्रीन को चमकाने के लिए किया जाता है। इसके लिए जरा सा दाने भर टूथपेस्ट को रुई में लें। फिर इसे सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से तब तक रगड़े जब तक स्क्रीन क्लीन न हो जाए। इसके बाद वेट वाइप या मुलायम कपड़े की मदद से मोबाइल को साफ कर दें। इससे स्क्रीन पर लगे सारे दाग-धब्बे और स्क्रैच अपने आप गायब हो जाएंगे। स्क्रीन को एकदम शाइनी और नया बनाने के लिए टूथपेस्ट एक कारगर उपाय साबित हो सकता है।
कुकिंग ऑयल की भी ले सकते है मदद
अक्सर टचस्क्रीन फोन को सुरक्षित रखने के लिए उसपर हम गार्ड लगाते हैं। पर एक समय बाद यह टूट जाता है और इसके ग्लू के दाग हमारे मोबाइल से चिपक जाते हैं, जो दिखने में काफी खराब लगता है। इस स्थिति में ऐसे निशान को मिटाने के लिए आप कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक लिंट-फ्री कपड़े में ऑयल को डुबोएं और धीरे-धीरे ग्लू के दाग के पास रब करें। इससे फोन पर लगे सारे दाग खत्म हो जाएंगे और आपका मोबाइल एकदम नए की तरह चमकने लगेंगे।
मार्केट में मिलने वाले स्प्रे आ सकता है काम
आजकल मोबाइल की स्क्रीन साफ करने के लिए मार्केट में कई सारे लिक्वीड स्प्रे मिल जाते हैं। इससे आपको अपने फोन की स्क्रीन अच्छी तरह साफ करने में भी मदद मिलेगी। मोबाइल की स्क्रीन पर इसे स्प्रे करके वेट वाइप से पोंछ दें। इसके बाद,आपका फोन न्यू जैसा चमकने लगेगा।
