नई दिल्ली:- पहले के समय में आपने बिजली मीटर को घर के अंदर ही लगे देखा होगा. महीने भर बिजली का इस्तेमाल करने के बाद उसका बिल आता था. इसके बाद लोग बिजली ऑफिस में जाकर बिल पे करते थे. बाद में लोग ऑनलाइन भी बिल का पेमेंट करने लगे. लेकिन समय के साथ जब सभी चीजों में बदलाव आया तो बिजली विभाग ने भी कुछ नया करने की सोची. अब नए स्मार्ट मीटर को लगवाने के बाद लोग जितना रिचार्ज करते हैं, उतने का बिजली यूज करते हैं.
पहले के बिजली मीटर घर के अंदर लगे होते थे. लेकिन रिचार्ज होने वाले स्मार्ट मीटर को अक्सर घर के बाहर लगाया जाता है. क्या आपको पता है इसकी वजह क्या है? ज्यादातर लोगों ने मीटर को घरों के बाहर लगवाया है या देखा होगा लेकिन अधिकांश को इसके पीछे का कारण नहीं पता है. बिहार के बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने अब जाकर इसकी असली वजह लोगों को बताई है.
होगी भारी दिक्कत
सोशल मीडिया पर बिहार के एक बिजली अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर घर के बाहर क्यों लगवाना चाहिए? उन्होंने बताया कि जब स्मार्ट मीटर घर के अंदर होता है, तो कई बार इसमें नेटवर्क प्रॉब्लम आने लगती है. रिचार्ज के बाद नेटवर्क ना होने की वजह से बिजली नहीं आती. ऐसे में जब मीटर बाहर लगता है तो रिचार्ज करने के तुरंत बाद बिजली आ जाती है.
ना करें ऐसी गलती
शख्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी मीटर को घर के अंदर ना लगवाएं. इससे काफी टेक्नीकल प्रॉब्लम्स आने लगती है. लोग मीटर रिचार्ज होने के बाद भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होते हैं. घर में बिजली नहीं आ पाती है. लेकिन अगर आपने मीटर बाहर लगवाई है तो आराम से एक या दो मिनट के अंदर ही बिजली आ जाएगी. रिचार्ज में कोई भी टेक्नीकल प्रॉब्लम नहीं आएगी.