तिरुमाला,17 फरवरी। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक दानकर्ता ने गुरुवार को 3.2 करोड़ नगदी और छह करोड़ मूल्य की संपत्ति तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को दान कर दी।
करापक्कम के रेवती विश्वनाथम ने 3.20 करोड़ रुपये नगद टीटीडी द्वारा एसवी प्रणदान ट्रस्ट के जरिए पीडिएट्रिक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए दान दिया। इसके साथ ही दिवंगत बहन डॉ. परवतम (76) की वसीयत के अनुसार छह करोड़ मूल्य के दो मकान भी दान किये।
वह अपने पति पीए विश्वनाथन और वी कृष्णन (वसीयत कार्यान्वित करने वाला) के साथ वसीयत के दस्तावेज को टीटीडी अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को त्रिरुमाला मंदिर के रंगनायकुल मंडपम में सौंप दिया।
बाद में उन लोगों ने कहा डॉ. परवतम जो जीवन भर अविवाहिता रहीं, अपनी पूरी संपत्ति श्री वेंकेटश्वरा स्वामी को दान कर दिया।
इससे पहले उन्होंने टीटीडी के एसवी प्रणदान ट्रस्ट और श्री बालाजी आरोग्य वारा प्रसादिनी स्कीम को विभिन्न अवसरों पर दान किया।
Previous Articleकेरल के मंदिर में महिलाओं ने चढ़ाया ‘पोंगाला’
Next Article बुंदेलखंड में सपा,बसपा,कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी