*मध्यप्रदेश:-* कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है, कई स्वेटर और जैकेट पहनने पर गर्माहट महसूस नहीं हो रही। शरीर में कपकपी और ठंड महसूस होती ही रहती है। सर्दियों में कंबल से लेकर जैकेट और स्वेटर तक कई सारे कपड़े घरों में पहने जाते हैं। हफ्ते भर में ये कपड़े गंदे हो जाते हैं, भले ही हम इन्हें डेली वियर की तरह रोज साफ न करें लेकिन जब साफ करते हैं, तो कुछ ऐसी गलतियां जरूर करते हैं जिससे गर्म कपड़े खराब होने लगते हैं। बता दें की ऊनी कपड़े और ब्लैंकेट के फर बहुत सेंसेटिव होते हैं, इसलिए इन्हें साफ करते वक्त एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको उन पांच गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको ऊनी कपड़ा धोते वक्त नहीं करना चाहिए।*ऊनी कपड़े और कंबल धोते वक्त न करें ये गलतियां*चूकीं ऊनी कपड़े सेंसिटिव होते हैं, इसलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। गर्म कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने के बजाए हाथ से धोएं। इसके अलावा गर्म कपड़ों को साधारण डिटर्जेंट पाउडर से साफ करने के बजाए माइल्ड, सॉफ्ट और लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करें। हार्ड डिटर्जेंट से साफ करने से सॉफ्टनेस कम होने लगती है और कपड़ों का टेक्सचर और फर खराब होते हैं।*गर्म पानी से न धोएं ऊनी कपड़े*सर्दियों के कपड़े हो या ऊनी कपड़े इन्हें गर्म पानी में डिटर्जेंटके साथ भिगोकर साफ करने से मैल भले ही आसानी से निकलता है, लेकिन ऊनी कपड़ों के रेशे और कंबल के फर गर्म पानी से खराब हो जाते हैं। इसलिए गर्म पानी से कपड़े धोने से बचें, साथ ही गर्म पानी कपड़े के रंग को भी फीका करता है।*ऊनी कपड़ों को सीधा साफ न करें*कभी भी जैकेट, स्वेटर, मोजा और ग्लव्स सहित दूसरे ऊनी कपड़ों को सीधा करके साफ न करें और न ही सुखाएं। सीधा करके साफ करने से अंदर का मैल रह जाता है और बाहरी गंदगी साफ हो जाती है। साथ ही कपड़ा सुखाने के बाद धूप जब डायरेक्ट सीधी ओर*हर 3-4 दिन में साफ करने से बचे*बहुत से लोगों को ऊनी कपड़े हर दो चार दिन में साफ करने की आदत होती है। लेकिन आपको बता दें कि ऊनी कपड़ों का टेक्सचर अन्य से बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है इसलिए उसे हर 2-3 दिनों में साफ करने परहेज करें।*इस चीज से करें दाग की सफाई*ऊनी कपड़ों में यदि सब्जी, चाय, कॉफी और जूस के दाग लग जाए तो उसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच स्पिरिट डालकर इससे दाग को साफ करें। जैकेट, स्वेटर और शॉल में लगे दाग साफ हो जाएंगे।