झारखंड। मुख्यमंत्री की भाभी ने पति, सास और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, मिस कॉल से शुरू हुई थी भैया-भाभी की लव स्टोरीमुख्यमंत्री की भाभी ने पति, सास और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, मिस कॉल से शुरू हुई थी भैया-भाभी की लव स्टोरी!
झारखंड के पूर्व सीएम रहे शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अंजलि सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने पति को नोटिस देकर थाने बुलाने की बात कह रही है. अंजलि सोरेन का कहना है कि पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर 6 थाने में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं की. पति राह चलते और घर में मारपीट कर रहे हैं.
विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही है, पति से कोई संबंध नहीं है. बावजूद इसके पति कमरे में आकर मारपीट गाली गलौज और प्रताड़ित करते रहे. अंजलि का कहना है कि पति उस कभी भी जानलेवा हमला कर सकता है. इस परिवार में शादी करना उसकी सबसे बड़ी भूल थी. इस मामले पर बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन नाम की महिला द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर मामले की गंभीरता से जांच की जा जाएगी.