चिरमिरी, 7 अप्रैल। पारा जैसे-जैसे ऊपर चढ़ रहा है, पेयजल की समस्या बढ़ रही है। ऐसा ही मामला हल्दीबाड़ी मोहन कॉलोनी में सामने आया है। यहां पानी भरने को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद और मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि 3 मार्च को शाम 6:45 बजे पानी भरने को लेकर मारपीट हुई उर्मिला सिंह ने बताया कि नल में पानी भरने के लिए सभी के लिए समय निर्धारित हैं। लेकिन ललिता लहरें का समय हम लोगों के पानी भरने के बाद आता है हम 6:45 बजे से पाइप लगाकर पानी भरते हैं, ललिता समय से पहले ही अपना पाइप लगा दी । मना करने पर गाली गलौज करने लगी उस पर मेरी बहू अमृत सिंह, रूबी सिंह बीच-बचाव करने लगी तो ललित मारपीट करने लगी। बीच बचाव करने लड़का आया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी । केस दर्ज कर मामले में कार्यवाही करने की मांग की गई है। आपको बता दे कि पानी की समस्या वर्षो से बनी हुई है। इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है।
पेयजल की समस्या, दो महिलाओं के बीच विवाद और मारपीट का मामला थाने तक पहुंचा
Previous Articleराजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 5 बजे से लॉकडाउन
Next Article बस्तर जिले में मिले सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज