रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा, देश का भविष्य कहे जाने वाली युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने जिला प्रशासन स्तर पर सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके माध्यम से नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है इसी के अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल अनंतपुर में नशा मुक्ति अभियान एवं यातयात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाहा,सूबेदार सुगम चतुर्वेदी,अंजली गुप्ता,बीएन त्रिपाठी संचालक पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज,3-5 चैनल के संचालक उमेश मिश्रा लखन ,युवा कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार की ओर से संचालक अंगद अग्निहोत्री,प्राचार्य नवीन अग्निहोत्री,प्रवीण त्रिपाठी, संगीत शिक्षक शुभम तिवारी, सुष्मिता, गुंजन,आशुतोष एवं राजेंद्र वर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों को सड़क पर गलत तरीके से वाहन न चलाने की राय दी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।