ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में पिछले 15 दिनों के अंदर पुलिस ने 350 करोड़ की ड्रग्स पकड़कर बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स रैकेट चलाने वाले विदेशी नागरिकों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए ड्रग्स का रैकेट चलाने वाले में सभी विदेशी नागरिक थे। जिसके बाद पुलिस ने विदेशी नागरिकों के सत्यापन का अभियान चलाया है। पूरे जनपद में विदेशी नागरिकों के सत्यापन का अभियान जोरों शोरों से चलाया गया। जिसमें सूरजपुर पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे अफ्रीकी मूल के 23 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिकों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत थाना सूरजपुर पुलिस व एलआईयू टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार 02 जून को थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत एलस्टोनिया सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में अवैध रुप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 23 विदेशी नागरिकों (15 पुरुष व 08 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सूरजपुर पुलिस व एलआईयू टीम के संयुक्त चेकिंग/सत्यापन अभियान के दौरान भारत में रहने के लिए आवश्यक दस्तावेजों पासपोर्ट, वीजा आदि को चेक करने पर सोसाइटी में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 23 विदेशी नागरिकों को भारत में रहने के लिए वैध कागजात न होने तथा चैकिंग के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए