
Ducati वाहन निर्माता कंपनी ने दो मोटरसाइकिलो को हाल ही में लॉन्च किया है-Scrambler 800 Urban motard और Scrambler 1100 Tribute Pro. Scrambler 1100 Tribute Pro में कंपनी की तरफ से कुछ ऐतिहासिक डिजाइनो का इस्तेमाल किया गया है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने अपनी 50वीं एनिवर्सरी के तहत पेश किया. Ducati ने वर्ष 1971 में अपनी पहली बाइक लॉन्च की थी.
कंपनी ने Scrambler सीरीज में एयरकूल्ड एल ट्विन के इंजन का इस्तेमाल किया है. Scrambler 1100 Tribute Pro में कंपनी की तरफ से 1079 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया गया है. गाड़ी में उपलब्ध यह इंजन 7500 सीसी पर 84 बीएचपी पावर जनरेट करेगा, और 4750 rpm पर 88 एनएम टॉर्क भी जनरेट होगा. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी है. अगर बात करें बाइक के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स की तो इसमें ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइड मोड्स –जर्नी, एक्टिव, सिटी जैसे विकल्प भी दिए गए हैं.
इस बाइक में कंपनी ने 803 सीसी का एल ट्विन इंजन उपलब्ध कराया है, जो डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आता है. यह इंजन बाइक को 73 बीएचपी पावर जनरेट करने में मदद करेगा, जिसके लिए 8250 आरपीएम की जरूरत होती है. गाड़ी के इस मॉडल में एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल हुआ है. इतना ही नहीं कंपनी ने बाइक के बैक पैनल पर एलईडी डिफ्यूजन का इस्तेमाल है.
Ducati कंपनी ने इस डिजाइन अपने मल्टीमीडिया सिस्टम के तहत तैयार किया है. इस सिस्टम की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ बाइक से कनेक्ट कर सकते है. बाइक की सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट भी है जिससे आप यूएसबी कनेक्ट कर सकते है, और अपना फोन को चार्ज कर सकते है.
Ducati Scrambler 1100 Tribute Pro फिलहाल कनाडा और अमेरिका में ही उपलब्ध होंगी. जहाँ अमेरिका में इस बाइक की कीमत 13,995 USD (लगभग 10,49,280 रुपये) होगी, वही कनाडा में यह बाइक लगभग 16,495 CAD (तकरीबन 10,01,858 रुपये) में खरीदी जा सकेगी. मार्च से यह बाइक मार्च बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
Ducati Scrambler Urban Motard भी बिक्री के लिए कनाडा और अमेरिका में अप्रैल 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. अमेरिका और कनाडा में इन बाइक की कीमत क्रमशः 11,695 USD (लगभग 8,76,721 रुपये में खरीदी जा सकेगी
