अरमान रज़ा
सीतापुर/सरगुज़ा, 19 मार्च। ज्ञात हो कि दिवंगत शिक्षाकर्मी करण कुमार यादव व्याख्याता पंचायत हायर सेकेंडरी स्कूल डाडग़ांव में पदस्थ थे जिनका निधन दिनांक 3/9 /2018 को हुआ था जिन की सेवा अवधि की बकाया राशि ₹254647 रुपए थी उदयपुर ब्लाक के ही दूसरे दिवंगत शिक्षक पंचायत द्वारिका सिंह जिनका निधन 29 मई 2019 को हुआ था जिन की सेवा अवधि की बकाया राशि 92268 रुपए का भुगतान छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ब्लाक कार्यकारिणी उदयपुर एवं उदयपुर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एन मिश्र के विशेष प्रयास से संभव हुआ दोनों दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार के बकाया राशि का भुगतान हो चुका है!