जशपुर:- आज तड़के सुबह जशपुर जिले की आबकारी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पत्थलगांव की पुरानी बस्ती में हड़कंप मच गया। यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री के लिए कुख्यात रहा है। हाल ही में पुरानी बस्ती की महिलाओं ने प्रशासन से अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस जन अपील के बाद आज हुई छापामार कार्रवाई में दो व्यक्तियों – गीता सारथी और शिव सारथी – को भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिला आबकारी उप निरीक्षक मनीष साहू ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के पास से अवैध रूप से निर्मित महुआ शराब जब्त की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके। छापेमारी में पत्थलगांव पुलिस के साथ साथ आबकारी टीम शामिल अधिकारियों में आबकारी उप निरीक्षक यू. एस. शुक्ला, मनीष साहू, आरक्षक जुगल पटेल, श्याम पैंकरा, मुख्य आरक्षक बृजेश सिन्हा, श्याम बिहार, मदन गुप्ता, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी, लोकेश पैंकरा, पूनम टोप्पो और बसंती शामिल थे।