सतेंद्र कुमार
झाँसी: मोहल्ला देवरी रानीपुर में लगी आग उसमें रखा सामान हुआ नष्ट, अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग।
जानकारी के अनुसार मुहल्ला देवरी रानीपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र लक्ष्मण उम्र 58 वर्ष जिनका कच्चा मकान व एक टपरा आग लग जाने के कारण जल गया। आग अज्ञात कारणों के चलते लगी। जिसका अभी कोई कारण पता नहीं चला। आग लगने के कारण घर में रखा 25 कुंटल भूसा गेहू का 2 कुंटल गेहूं 7 कुंटल मूंगफली जवा व गृहस्ती का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना प्रशासन को दी।