बंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापे के दौरान आयकर विभाग ने 15.3 करोड़ रुपये की नकदी और 7.08 करोड़ रुपये का 10.14 किलोग्राम सोना जब्त किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। शिवाजीनगर से 4.77 करोड़ रुपये, राजराजेश्वरी नगर से 3.44 करोड़ रुपये, मल्लेश्वरम से 3.35 करोड़ रुपये, पुलकेशीनगर से 2.3 करोड़ रुपये, शांति नगर से 63 लाख रुपये और गांधी नगर से 55 लाख रुपये जब्त किए गए।