गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में जिले के अंदर या जिले से बाहर आने-जाने हेतु जिला कार्यालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में सी.जी. ई-पास एप्प के माध्यम से ई-पास जारी किये जाने की सुविधा की शुरूआत की गयी है । उपरोक्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी - श्री बी.सी.एक्का, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन में ई-पास शाखा के लिए नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी श्री सेवक राम पाण्डेय ( सम्पर्क नं. 9303657053) सहित श्री संजय तिवारी ( सम्पर्क नं. 8770322681), श्री गोमतेश्वर बंजारे ( सम्पर्क नं.8819869494) से सम्पर्क किया जा सकता है ।