गढ़वाल। लगातार बारिश से परेशान उत्तराखंड के गढ़वाल के आसपास के इलाकों में बुधवार 16 अगस्त की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल जनपद में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 आंकी गई।
आज शाम उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गए। दूसरी तरफ लगातार हो रही वर्षा के कारण राज्य का हाल बेहाल बना हुआ है। कृषि भूमि, सड़क, पुल समेत सार्वजनिक संपत्ति को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। अभी तक राज्य में सिर्फ बारिश की वजह से 640 करोड़ रुपये के प्रॉपर्टी का नुकसान हो चूका है। पिछले चार दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से इसमें वृद्धि होना तय है। मानसून इस बार उत्तराखंड के लिए भारी पड़ रहा है।
15 जून से अब तक यहां 60 व्यक्तियों की जान जा चुकी है, और 17 लापता हैं। इसके अलावा करीब 1400 घरों को नुकसान हुआ है, जिनमें से 35 पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
