दुनियाभर में हाल के कुछ दिनों से भूकंप के झटके मामले बढ़ा गए है. भारत में बीते कई दिनों में आये दिन भूकंप के मामले बढ़ गए हैं. भूकंप को लेकर ही खबर मणिपुर और अंडमान सागर से हैं. दोनों जगह भूकंप के झटके महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार मणिपुर में सोमवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप की गहराई 20 किमी थी. अंडमान सागर में भूकंप सोमवार सुबह तीन बजकर 29 मिनट 30 सेकंड पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप की गहराई 93 किमी थी.
Previous Articleद ग्रेट इंडियन फैमिली: विकी कौशल और उसके अजीबोगरीब परिवार की कहानी लोगों को खूब हंसने वाली है..
Next Article Nude Onlyfans Models FapOnlyFans.com!