कोरबा :– कुमारी डिंपल भेड़िया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने बताया जिला न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत केवल न्यायिक मामलों के निपटारे का ही केंद्र नहीं बल्कि इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान और नारी सशक्तिकरण को लेकर व्यापक प्रचार प्रचार भी किया गया।

रेनू प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के नेतृत्व निर्देशन में सीडीपीओ बजरंग संडे के मार्गदर्शन में सुपरवाइजर प्रियतमा धांदी रामपुर सेक्टर, उषा चौहान बालको सेक्टर एवं नीमा महंत गेवरा बस्ती सेक्टर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फबियोला खालको, जयंती कुजूर ,फिरदा केरकेट्टा की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बैनर पोस्टर पुस्तिकाओं और परामर्शदाताओं के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, सरकारी योजनाओं और आत्मनिर्भरता के उपाय की जानकारी दी ।महिला अधिकारियों ने उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाएं अब सीधे जमीनी अस्तर तक पहुंच रही हैं और हर महिला को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग ने नारी सशक्तिकरण से जुड़ी कहानियां साझा की और उपस्थित स्वरोजगार,पोषण,शिक्षा और सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में आई महिलाओं ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान उन्हें आप विश्वास और नई दिशा देते हैं।
