पंजाब । अमरगाह से माजरा पर अपनी कंपनी; तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से एक बैंक से 41 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
माजरा को ED ने पहले भी चार से पांच बार समन भेजा था लेकिन, वह जांच में शामिल नहीं हो रहे थे जिसके बाद ED ने उन्हें आज आने के लिए कहा था। वह अपनी कार से ED दफ्तर आए थे और जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ED की जांच में पता चला है कि पैसे का कुछ हिस्सा उनके निजी खाते में भी ट्रांसफर किया गया था।
