भोपाल:- ईडी ने मंगलवार 7 मई, 2024 को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार 6 मई, 2024 को ही जहांगीर के कई परिसर की तलाशी के दौरान 35.23 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी और कई आधिकारिक दस्तावेज बरामद किए थे
ईडी के छापेमारी के कई वीडियो और फोटो सोमवार को सामने आए थे. इसमें केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी बड़े बैग से नोटों की गड्डियां खाली करते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद नकदी गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन लगाई गईं. बरामद की गई नकदी में 500 रुपये के नोट ज्यादा है.
