छत्तीसगढ़ :– बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ विशेष अदालत में 7000 पन्नों का चालान पेश किया।
गिरफ्तारी उनके जन्मदिन पर, भिलाई स्थित निवास से दबोचा
ईडी ने 18 जुलाई 2025 की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। यह रिमांड 22 जुलाई को समाप्त हो रही है।
क्या है मामला?
ईडी की जांच के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के जरिए भारी मात्रा में अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की गई, जिसमें चैतन्य बघेल की भूमिका की जांच की जा रही है। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले में कई राजनीतिक और कारोबारी नाम शामिल हैं, और इससे राज्य को राजस्व की भारी क्षति हुई है।