भोपाल : देशभर में इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि ED की टीम ने प्रसिद्ध फर्नीचर निर्माता और व्यवसायी महिदपुरवाला के इंदौर और भोपाल स्थित कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के सर्वे की कार्रवाई शनिवार से चल रही है। इसमें इंदौर में 7 स्थानों पर और भोपाल में आशिमा मान में स्थित शोरूम पर कार्यवाही शामिल है।
बता दें कि आयकर विभाग के करीब 40 अधिकारी-कर्मचारी पुलिस के 15 जवानों के साथ इंदौर में ओल्ड पलासिया और रिंग रोड स्थित शोरूम सहित कुल 7 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही कर रही है. सम्भावना है कि इस रेड के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.