दिल्ली के शराब घोटाले के मामले को लेकर आज (मंगलवार को) ईडी एक्शन में दिखाई दी. ईडी इस वक्त देशभर में करीब 30 जगहों पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और गुड़गांव समेत कई जगहों पर ईडी की रेड जारी है. बता दें कि बीजेपी लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर नई आबकारी नीति के जरिए घोटाले का आरोप लगा रही है.