अरमान रज़ा
अम्बिकापुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज एक संभागीय प्रतिनिधि मंडल ने सम्भागीय संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय से सौजन्य भेंट की । प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बस्तर संभाग में किए गए पदोन्नतियों के लिए आभार जताया तथा आशा जताई कि न्यायालयीन अवरोध के समाप्त होने के उपरांत सरगुजा संभाग में भी तत्परता से पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी तथा पदोन्नति में राज्य शासन के निर्देशानुसार पदस्थापना की कार्यवाही की जाएगी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने पदोन्नति के संबंध में स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती नियम तथा छत्तीसगढ़ पदोन्नति नियम के कतिपय विरोधाभासी बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए संयुक्त संचालक महोदय से आग्रह किया कि संभागीय कार्यालय द्वारा जारी वरिष्ठता सूची का पुनरीक्षण करते हुए आवश्यक त्रुटि सुधार कर ली जाए साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किए जाने वाले प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर समय सारणी निर्धारित की जावे ।
संयुक्त संचालक ने संघ प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि शिक्षा में सुधार के उनके प्रयासों में सहयोग करें उन्होंने इस दिशा में अपने उपक्रमों एवं योजना से अवगत कराया । संघ प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस कार्य में संगठन उनका पूर्ण सहयोग करेगा तथा शिक्षा विभाग एवं शैक्षिक संगठन मिलकर संभाग में शिक्षा की बेहतरी की दिशा में कार्य करेंगे एवं ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
संयुक्त संचालक श्री हेमंत उपाध्याय ने संगठन को आश्वस्त किया कि आगामी तीन महीने में शिक्षकों के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण का पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से समय पर शिक्षक संस्थान में उपस्थिति एवं निर्धारित अध्यापन सुनिश्चित करने का आग्रह किया तथा कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग श्री आर.एन. हीराधर से भी सौजन्य मुलाकात की ।
छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के साथ श्री रंजय सिंह प्रांतीय महामंत्री, ऋषिकेश उपाध्याय प्रांतीय मंत्री, मुकेश मुदलियार प्रांतीय संगठन सह सचिव, मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष सरगुजा , अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कंचन लता श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह प्रदीप राय जिला संयुक्त सचिव करण सिंह जोगी जिला महामंत्री अरविंद सिंह महासचिव मोहम्मद नाजिम संयुक्त सचिव संजय चौबे मीडिया प्रभारी संजय अंबास्ट,अविनाश शर्मा, श्रीमती दीपलता देशमुख,सविता सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।