कोरबा। सिंघिया-अंगना म शिक्षा-एक नई पहल कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण में माताओ को प्रेरित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला माँझीपारा एवं मल्दा संयुक्त कार्यक्रम में 4 से 6 वर्ष बच्चों की माताएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच सहोत्री कंवर रही। बीआरसी बीपी कश्यप के द्वारा माताओं को विशेष रूप से छोटे बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत बताया। बच्चों को खेल-खेल में माताएं पढ़ने प्रेरित कर अच्छे संस्कार देने की बात कही गयी। संकुल समन्वयक गुलाब दास महन्त ने भी माताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षिकाओं को बधाई दिया। कार्यक्रम में अलग अलग स्टाल लगाया गया था, जिसमें माताओं के द्वारा बच्चों का लेवल टेस्ट किया गया। उपस्थित माताओं को प्राथमिक शाला सुतर्रा से सुषमा मैडम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती नाजनीन कुरैशी, प्रेमलता राठौर, रोहणी शांडिल्य, ईश्वरी तिवारी, भारती गुरुंग, शारदा वैष्णव, महेत्तर लाल पटेल, उपसरपंच धनीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण कंवर सहित शाला प्रबंध समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।