सरगुजा:- जी हां बात करें आज स्कूलों का कुछ स्कूलों में ताले लटके मिले अधिकतर स्कूलों बंद दिखे। कोई प्राथमिक शाला भैंसाखार एक मैडम घर में आराम फरमा रहे थे तब मीडिया वाले की टीम पहुंची है तो आनंद फानन में ताला खोले और नेतागिरी करने लगे और सीतापुर विधायक की पहुंच की हवाला दिया कि हमारे भी पहुंचे विधायक तक है जो करना है कर ले कर ले हमें फर्क नहीं पड़ता।
इस प्रकार शिक्षा व्यवस्था पर लापरवाही से आदमी अंदाज लगाया जा सकता है कि शिक्षा का स्तर क्या होगा यही कारण क्या आज हमारे सरकारी स्कूल का इसतर बहुत नीचे चला गया। आज पत्थलगांव ब्लॉक का कई स्कूल में ताले लटके मिले अभी कुछ दिन पहले ही शीतकालीन सत्र का छुट्टी था आज 1 तारीख को स्कूल खुला उसमें भी कुछ स्कूलों में ताले लटके मिले।
जल्द ही नए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को संज्ञान में देंगे। ताकि सरकारी स्कूल की स्तर सुधर सके और शिक्षा विभाग सुचारू रूप से चालू रहे।