
रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 24 अक्टूबर रविवार को दो पालियों में एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पाली में एम.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 4 :15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।