
मामला जिला झांसी के तहसील मोठ के कस्बा समथर का है जहां ग्वालियर से समथर आने वाली बस आज सोमवार के दिन पंडोखर तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी तभी रोड खराब होने की वजह से अचानक बस का नियंत्रण बिगड़ गया और बस रोड किनारे खाई में जा गिरी सूचना मिलते ही

क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार अपने साथ थाना पूंछ व एरच का पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर राहगीरों की सहायता से लगभग 12 लोगों को बस से बाहर निकाला गया जिसमें पांच महिलाएं छह पुरुष एक बच्चा था जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता द्वारा घायलों का इलाज किया गया एवं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत भी घटनास्थल पर पहुंचे।

लोकेशन झाँसी टीवी 36 हिन्दुस्तान के लिए डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो सतेन्द्र कुमार के साथ धीरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट