
कच्चे तेल की उछलती कीमतों के बीच भारत में ईंधन तेलों के दाम स्थिर चल रहे हैं. बुधवार यानी 8 दिसंबर, 2021 को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, बीते तीन-चार दिनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल फिर से उछाल भरने लगा है.
मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत दो प्रतिशत की तेजी के साथ 74.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई. कच्चा तेल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10 डॉलर सस्ता चल रहा है. पिछले महीने के अंत तक तेल 70 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, लेकिन अब फिर से इसने रिकवरी ली है.
अब अगर देश में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो मुंबई में दोनों ही ईंधन सबसे महंगे बिक रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता और चेन्नई में ये 100 रुपये के ऊपर है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट