
नई दिल्ली : भाजपा राज्यसभा सांसद और यूपी सह चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाकर निशाना साधा है।काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रही सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर वर्षों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का विरोध करने का आरोप लगाकर कहा है कि एक और जहां नरेंद्र मोदी सरकार अयोध्या में तेजी से भगवान श्रीराम का मंदिर बनवा रही है,
वहीं कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पाकिस्तानी संस्था को लगभग 25 एकड़ भूमि देने जा रही है। सरोज पांडेय ने इश्तहार की फोटो को शेयर कर ट्वीट कर आरोप लगाया ,छत्तीसगढ़ सरकार ने दावते इस्लामी (पाकिस्तानी की सुन्नी इस्लामिक संस्था) के लिए 25 एकड़ भूमि देने का फैसला किया है और तहसीलदार द्वारा समाचार पत्रों में इश्तहार निकाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आपको बताना होगा की इसकी आवश्यकता क्यों पड़ गई क्योंकि आवंटन पर मुझे आपत्ति है।”
कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधकर उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, एक ओर वर्षों कांग्रेस श्रीराम मंदिर निर्माण का विरोध करती आई है और जब श्रीराम के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी तेजी से मंदिर का निर्माण करा रहे हैं,तब कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली है छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी संस्था को लगभग 25 एकड़ भूमि देने जा रही है! परंतु ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए सरोज पांडेय ने उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए निशाना साधा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दे रखी है वहीं छत्तीसगढ़ से ही ताल्लुक रखने वाली राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय को भाजपा ने उत्तर प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी बना कर काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी हुई है।