
बिलासपुर-कोटा : कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम श्रीपारा परसदा निवासी एक युवक ने गुरुवार को रेल्वे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली । मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयशंकर पिता प्रेम नागेश भैना की इसी वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के लॉकडाउन के दौरान शादी हुई थी । दोनों अपने भविष्य को लेकर सुनहरे सपने संजोना शुरू कर दिए थे। दोनों के बीच बेपनाह प्यार था। जयशंकर अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखता था लेकिन शायद विधाता को कुछ और ही मंजूर था। जयशंकर की पत्नी की बीमारी से 18 अक्टूबर को मौत हो गई।
रोंगटे खड़े कर देगा मृतक जयशंकर की मुहोब्बत की कहानी
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पत्नी की मौत के बाद जयशंकर बुरी तरह टूट गया था । पत्नी वियोग में वह गुमसुम सा रहने लगा । जयशंकर की पत्नी को जहाँ दफनाया गया था उसी स्थल पर वह रात भर रोता रहा लेकिन वो ये सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और अपने गांव के पास ही स्थित कोटा से बेलगहना रेल्वे ट्रेक स्थित नवागांव के पास बीती रात ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस मामले की सूचना रेल्वे कर्मचारियों के द्वारा कोटा पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है ।